
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रिपोर्ट
स्थान – कासिमाबाद, गाजीपुर
कासिमाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत परजीपाह चट्टी के पास शुक्रवार को कासिमाबाद-रसड़ा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और वह चार हिस्सों में बंट गया।
हादसे में ई-रिक्शा चालक (जिसकी पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी) और सवार युवक कृष्णा चौहान (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक देख उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कृष्णा चौहान मरदह थाना क्षेत्र के बोगना ग्राम पंचायत के डगरहा गांव का निवासी है, जो अपनी चचेरी बहन के घर आयोजित तेरही में शामिल होने कासिमाबाद के मुहम्मदपुर कुसुम गांव जा रहा था। कृष्णा की मां सुगिया देवी का कहना है कि कृष्णा उनका इकलौता बेटा है।
दूसरी ओर, कार में सवार ड्राइवर श्रवण कुमार और उसका साथी धीरज कुमार, दोनों वैशाली (बिहार) के निवासी हैं। एयरबैग खुल जाने के चलते दोनों को मामूली चोटें आईं और वे बाल-बाल बच गए।
श्रवण कुमार ने बताया कि वे हाजीपुर से छपरा होते हुए बलिया और बनारस की ओर जा रहे थे, जहां से बाबतपुर एयरपोर्ट से एक यात्री को लेकर लौटना था।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों के घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा और कार को थाने में खींचकर लाया है। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, और ई-रिक्शा चालक की पहचान भी नहीं हो सकी है।
संवाददाता – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़