
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज गाजीपुर
गाजीपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर प्रशासन अब सख्त रवैया अपना रहा है। इसी क्रम में सोमवार को उप जिलाधिकारी (सदर) मनोज कुमार पाठक ने नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या-2 में सफाई, जल आपूर्ति और सार्वजनिक सुविधाओं की स्थिति की गहन जांच की गई।
निरीक्षण के समय नगर पालिका परिषद गाजीपुर के अधिशासी अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे। जांच के दौरान पाया गया कि नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं है। वार्ड में कुल 8 सफाई कर्मचारी तैनात हैं, लेकिन निरीक्षण के समय केवल 7 कर्मचारी ही उपस्थित मिले। अधिकारियों ने बताया कि एक सफाई कर्मचारी लगभग एक महीने से अनुपस्थित है, जिस पर एसडीएम ने उसके स्थान पर वैकल्पिक कर्मचारी की तैनाती के निर्देश दिए।
ठाकुरवाड़ी क्षेत्र में स्थानीय निवासियों ने शिकायत की कि पानी की टंकी से पानी तो आता है, लेकिन उसकी मात्रा बहुत कम होती है। इस पर एसडीएम ने जलापूर्ति को समय से और पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।
वार्ड में डूडा (DUDA) द्वारा निर्मित एक सामुदायिक शौचालय, जो नगर पालिका की सुपुर्दगी में है, की स्थिति भी दयनीय पाई गई। शौचालय में सफाई नहीं थी और समरसेबुल (पानी खींचने वाली मोटर) न लगे होने के कारण जल संकट बना रहता है। इस पर अधिशासी अधिकारी को तत्काल सफाई कराने और समरसेबुल लगवाने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा, वार्ड में स्थित एक पुराना सामुदायिक शौचालय पूरी तरह से जर्जर स्थिति में पाया गया। एसडीएम ने उसे मरम्मत कराने या फिर उसी स्थान पर नया शौचालय निर्माण कराने का निर्देश भी अधिशासी अधिकारी को दिया।
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि डूडा द्वारा निर्मित एक पंचायत भवन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस पर उप जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि भवन को तत्काल नगर पालिका की सुपुर्दगी में लेकर अवैध कब्जा हटाया जाए।
कई स्थानों पर कूड़ा उठान में भी लापरवाही पाई गई। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका रहती है, ऐसे में नगर पालिका क्षेत्र में समय से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और कूड़ा उठान की प्रक्रिया को नियमित रूप से चलाया जाए।
नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।