
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ डिस्ट्रिक्ट हेड चित्रसेन घृतलहरे (पेंड्रावन )सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 जुलाई 2025/ पुलिस अधीक्षक आँजनये वाष्र्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय तथा एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में अवैध शराब व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सारंगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।
थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम फर्सवानी के नदी किनारे खरदरहाखार इलाके में दबिश देकर कुल 110 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की है।
मुखबिर की सूचना पर 20 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर छापा मारा, जहां से आरोपी शनी कुमार स्खड़िया को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी के कब्जे से 4 पीले रंग के 15 लीटर वाले डिब्बों में भरी हुई कुल 60 लीटर और 1 नीले रंग की 50 लीटर की डिब्बी में भरी हुई कुल 50 लीटर कच्ची शराब, अनुमानित कीमत ₹22,000, बरामद की गई।
यह कार्यवाही अप. क्र. 355/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत की गई है। मामला अजमानतीय होने के कारण आरोपी शनी कुमार को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव, आरक्षक दिलीप तेन्दुवे, सूरेन्द्र पटेल, ज्वालासिंह बंजारे, भुनेश्वर चन्द्रा, अमित खुंटे, ओमचंद साहू समेत संपूर्ण थाना सारंगढ़ स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।