
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी।-8225072664- पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, पूरे प्रदेश में “नशे से दूरी है जरूरी” विषय पर विशेष जन-जागरूकता अभियान 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में थाना सानौधा पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर में एक प्रभावशाली जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिंहा,एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रहली प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व थाना प्रभारी सानौधा निरीक्षक भरत सिंह ठाकुर द्वारा किया गया, जिनके साथ उप निरीक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक प्रवीण एवं आरक्षक रामेन्द्र सहित थाना स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले मानसिक,शारीरिक एवं सामाजिक दुष्परिणामों की जानकारी दी गई तथा उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने अपने संवाद में बताया कि नशा न केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य नष्ट करता है, बल्कि उसके परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और अपने परिवेश को भी इसके विरुद्ध जागरूक करेंगे। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती नीलू जैन सहित समस्त शिक्षकों ने थाना सानौधा पुलिस की इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक सोच, आत्मसंयम और नशे के खिलाफ मानसिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना है, ताकि समाज को एक स्वस्थ, सुरक्षित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सके।