
जिला ब्यूरो चीफ सुखदेव आजाद
जांजगीर चांपा( बलौदा )
आरोपी द्वारा शराब के नशे में दिनांक 23.06.25 को देर रात्रि करीब 12ः30 को अपने ससुराल में जाकर घर के दरवाजा को जोर जोर से खटखटाने लगा। आरोपी का सास पीड़िता फुलेश्वरी गोस्वामी द्वारा दरवाजा को खोलने पर आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे को रात में ही घर ले जाने लगा सुबह ले जाना कहकर मना करने पर प्रार्थीया को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा तथा हांथ की उंगली और कलाई को दांत से काट दिया जिसकी सूचना रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी सूरज बन गोस्वामी उर्फ सोनू को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा राजीव श्रीवास्तव, प्र0आर0 नवीन सिंह, आर. ईश्वरी राठौर, संदीप सोनत एवं थाना बलौदा का सराहनीय योगदान रहा।