A2Z सभी खबर सभी जिले की

महुली से सैकड़ों कांवरियों के जत्था,हुए बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना।

भारतीय युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने कावरियों को अंगवस्त्र भेट किया।

महुली/सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुली से सैकड़ों कांवरियों का जत्था आज सावन के दूसरे सोमवार को करीब 3 बजे बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। सभी कावरियो का जत्था सबसे पहले डीजे के साथ रेलवे स्टेशन चौराहा से झूमते हुए बोल बम ,बोल बम का जयकारा लगाते हुए शिव मंदिर बरगद के पेड़ के पास पहुंचे तथा वहां पर सभी श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का पूजन अर्चन करने के पश्चात पूरे महुली में डीजे के धुन पर भ्रमण करते हुए नाचते गाते मेंन रोड महुली होते हुए प्राचीन शिव मंदिर शनिचर बाजार पहुंचे ।
वहीं पर भारतीय युवा शक्ति संगठन के पदाधिकारियों में विकास कुमार कन्नौजिया,शक्ति देव,अभिषेक कुमार,उदय शर्मा वरिष्ठ समाज सेवी ने कावरियों एवं कावरिया संघ के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा,देवेंद्र कुमार,दिलीप कुमार को गमछा भेट किए।तथा वहां पर सभी ने शिव पार्वती जी के पूजा अर्चना करने के बाद लोगो ने बताया की हम सभी कावरिया बम सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा जल लेकर पैदल ही 105 किलोमीटर की यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम माता पार्वती को जल चढ़ाते हुए बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाएंगे और अपने क्षेत्र अपने परिवार अपने जिले अपने राज्य के लिए भोलेनाथ से प्रार्थना करेंगे कि सभी लोग सुखी और संपन्न रहें। तत्पश्चात सभी लोग बोल बम के नारा लगाते हुए अपने निजी वाहन से बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए ।जाने वाले कांवरिया में मुख्य रूप से मिथलेश शर्मा, हृदय कुमार,सुकेश कुमार ,राजेश कुमार,प्रतिमा देवी,नवीन कुमार, रितु राज गोस्वामी, के साथ सैकड़ों कावरिया देवघर के लिए रवाना हुए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!