
ङीङवाणा-कुचामन जिले के मकराना शहर में संचालित युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के पदाधिकारियों ने विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल, जोधपुर प्रांत के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री किशन प्रजापत का दौरान मकराना आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
बजरंग दल एवं युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर एवं गौ माता की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गौ सेवा, राष्ट्र सेवा एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में मकराना विहिप एवं बजरंग दल के प्रखण्ड सह मंत्री राजू जांगिड़, युवा हिंदू गौ रक्षा सेवा समिति मकराना के संस्थापक पूरणमल (सुरेश कुमावत), व्यवस्थापक रमेश बागड़ी, उमेदराम बेड़ा, मुकुल जागिड़ सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।