
तामेश्वर साहु बलौदा बाजार
छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में खुले और सड़कों पर मवेशियों के जमावड़े के चलते कई हादसे हो रहे हैं. ज़िले में होने वाली ज़्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में मवेशियों की बड़ी भूमिका है. इस मुद्दे को NDTV की तरफ से उठाए जाने के बाद जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर गया… जिसके बाद आज मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने आज संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में जनपद CEO और नगरीय निकाय CEO को सख्त निर्देश दिए कि सड़कों पर खुले में घूमने वाले मवेशियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए.
कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर दीपक सोनी ने समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की, जिसमें केंद्रीय और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर चर्चा की गई. उन्होंने सभी जनपद CEO और नगरीय निकाय CEO को निर्देश दिए कि वे सड़कों से मवेशियों को हटाने और सभी ग्राम पंचायतों में कांजी हाउस को सक्रिय करें
शिविर का होगा आयोजन
साथ ही बलौदा बाजार में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का निवारण करना है. कलेक्टर ने इस शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं. शिविर का आयोजन सभी वार्डों में किया जाएगा, ताकि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान किया जा सके