
सोमवार सुबह से ही कोलकाता में लोगों का तांता लगा हुआ है। बंगाल के विभिन्न हिस्सों से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक आज धर्मतला पहुँच रहे हैं। कोलकाता राज्य तृणमूल युवा कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता श्री मृत्युंजय पाल और साधन पांडे फैन्स क्लब के अध्यक्ष श्री प्रशांत हाजरा के नेतृत्व में मानिकतला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 14 के “साधन पांडे फैन्स क्लब” की ओर से एक विशाल जुलूस श्यामबाजार के लिए रवाना हुआ, जहाँ से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कोलकाता नगर पालिका के उप महापौर श्री अतिन घोष और राज्य के पूर्ण मंत्री और श्यामपुकुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती शशि पांजा के नेतृत्व में शहीद तर्पण के लिए आज, 21 जुलाई को धर्मतला के लिए रवाना हुआ।