A2Z सभी खबर सभी जिले कीभोपालमध्यप्रदेश

भोपाल में बैरसिया तहसील के ग्राम डुंगरिया में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां स्कूल के आस पास लगाया जा रहा है गंदगी का अंबार

आनंद यादव बैरासिया 7389982336

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

भोपाल में बैरसिया तहसील के ग्राम डुंगरिया में स्वच्छता अभियान की उड़ाई जा रही धज्जियां

स्कूल के आस पास लगाया जा रहा है गंदगी का अंबार

आवारा पशुओं का बन गया अड्डा

विगत कई वर्षों से डुंगरिया ग्राम में दो स्कूल ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल और माधवी पब्लिक स्कूल के आस पास रहवासी क्षेत्र में ग्रामीण जनों के द्वारा कचरा फेंका जा रहा है और गंदगी का अंबार लगाया जा रहा है और आवारा पशुओं का वहा पर अड्डा बन गया है जिससे स्कूल में जाने वाले बच्चों ओर राहगीरों को आने जाने में परेशानियां हो रही है लेकिन ग्राम पंचायत डुंगरिया के कर्मचारी कई वर्षों से आंखे बंद कर बैठे हुए हैं कवि इस और ध्यान नहीं दिया गया और ना ही आवारा पशुओं को कोइ स्थान दिया गया और कचरा फेकने का कोइ स्थान नहीं बनाया गया जिस जगह पर गंदगी हो रही है वो भी गांव के उच्च वर्ग की निजी भूमि हे फिर भी उनकी ओर से कभी कोइ सफाई की गई और न ही पंचायत द्वारा कोई सफाई कार्य किया गया आवारा पशुओं से ग्रामीणों ओर स्कूलों के बच्चों को भी जान जोखिम का खतरा बना रहता है अगर कोइ दुर्घटना या कोइ हादसा ग्रामीणों के साथ होता है तो इसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के कर्मचारियों और सरपंच सचिव एवं पटवारियों कि होगी

बैरासिया प्रशासन को इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी होगी और स्वच्छता अभियान पर ध्यान देना होगा

बैरासिया से जिला संवाददाता आनन्द यादव

7389982336

Back to top button
error: Content is protected !!