
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
बलिया और मऊ के बीच यात्रा अब और सुगम होने जा रही है। बलिया को मऊ से जोड़ने वाला 56 किलोमीटर लंबा मार्ग अब फोरलेन बनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले पांच रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने औपचारिक स्वीकृति दे दी है।
ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह मार्ग नेशनल हाईवे 128B का हिस्सा है, जो बलिया से रसड़ा होते हुए मऊ को जोड़ता है। यह सड़क आगे चलकर मऊ के पास NH-28 और बलिया की तरफ NH-31 से जुड़ती है। चौड़ीकरण के बाद बलिया और मऊ के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।
मंत्री एके शर्मा के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में कई बार NHAI के चेयरमैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर इस परियोजना को आगे बढ़ाया गया। अंततः 17 जुलाई को NHAI ने पत्र भेजकर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसके तहत मार्ग का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और पांच रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण शामिल हैं। अनुमानित खर्च 1500 करोड़ रुपये है।
मंत्री ने इस परियोजना को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। वहीं, स्थानीय भाजपा नेता अवनीश राय छोटू ने भी इस प्रोजेक्ट के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का आभार व्यक्त किया।