
लखनऊ/गाजीपुर।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने सोमवार को गाजीपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्युत वितरण खंड प्रथम, जंगीपुर के लाल दरवाजा स्थित मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एमडी ने शिविर में मौजूद विद्युत उपभोक्ताओं से उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी उपभोक्ताओं की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह शिविर उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आयोजित किया गया है और इसका अधिकतम लाभ सभी को मिलना चाहिए।
इसके बाद एमडी शंभू कुमार ने रौजा स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप का निरीक्षण कर जले हुए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेते हुए सख्त निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों से ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतें मिल रही हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर टोल फ्री नंबर 1912 के माध्यम से त्वरित समाधान किया जाए और समय रहते ट्रांसफार्मर बदले जाएं। एमडी ने कहा कि यह समय धान की रोपाई और खेतों में सिंचाई का है, और किसानों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलनी अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने गाजीपुर जिले के सभी विद्युत अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर उपभोक्ता को निर्बाध और समय पर बिजली आपूर्ति मिले, ताकि किसी भी क्षेत्र में बिजली संकट की स्थिति न उत्पन्न हो।
रिपोर्ट – वंदे भारत लाइव न्यूज़, गाजीपुर