
नवगठित पदाधिकारियों ने आपसी परिचय के साथ संगठन को मजबूती देने का लिया संकल्प
धनबाद | झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा धनबाद की नवगठित जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक रविवार 20 जुलाई को बरवाअड्डा स्थित अपना ढाबा में जिलाध्यक्ष सूरज महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कोषाध्यक्ष मदन महतो संरक्षक की भूमिका में उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नवगठित पदाधिकारियों के बीच आपसी परिचय कराना और संगठन को प्रखंड से बुथ स्तर तक विस्तार देने की रणनीति तय करना था। साथ ही यह भी बताया गया कि कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय व जिला कमेटी के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है।
उपस्थित पदाधिकारी:
शंकर महतो – जिला सचिव
मदन महतो – जिला कोषाध्यक्ष
उमेश राम – जिला उपाध्यक्ष
अरविंद मुर्मू – जिला सह सचिव