A2Z सभी खबर सभी जिले कीगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडधनबादबोकारोरामगढ़सरायकेला

*”सेवा, सुरक्षा और संकल्प – श्रावणी मेला में स्वास्थ्य विभाग का समर्पण”*

*सावन की दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर स्वास्थ्य विभाग की टीम*

श्रावणी मेला 2025 के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु कठिन यात्रा कर बाबा बासुकीनाथ का जलार्पण करने पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और उनकी आस्था का सम्मान करते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता के साथ सेवा में जुटा हुआ है।

सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम देर रात्रि से ही अपने-अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रही, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। कठिन यात्रा कर आने वाले श्रद्धालुओं को अक्सर थकावट, चक्कर आना, डिहाइड्रेशन, बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम संवेदनशीलता और सेवा-भाव से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं, जहाँ प्राथमिक उपचार, निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जीवन रक्षक दवाइयाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही हर शिविर में योग्य चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो निरंतर ड्यूटी पर तैनात हैं।

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस के साथ-साथ बाइक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को जरूरत पड़ने पर त्वरित रूप से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया जा सके।

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!