
फतेहपुर/सीकर. सावन के दूसरे सोमवार पर कस्बे के विभिन्न शिव मंदिर में सुबह 5:00 से ही भक्त जनों का दर्शनो हेतू तांता लगा रहा। कस्बे के बुद्धगिरी मढ़ी, नानू भैरव शिवालय, पीपल का बालाजी मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गणेश मंदिर सहित सभी मंदिर परिसर में बने शिवालय पर लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। वहीं लोहार्गल से कावड़ के माध्यम से पवित्र जल लेकर पहुंच रहे कांवड़ियों ने भी सुबह-सुबह अपने-अपने क्षेत्र के शिवालय मे भगवान भोलेनाथ का पवित्र जल से जलाभिषेक किया। बुद्धगिरी मढ़ी में बने शिव मंदिर में सैंकड़ों भक्तजनों ने कावड़ के रूप में लाए गए पवित्र जल से जलाभिषेक किया। सैकड़ों युवा भी मंत्रोचार के साथ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए। शिवालय में चारों तरफ हर हर महादेव के नारे गूंजते सुनाई दिए।