
भिंड रिपोर्टर राजबहादुर सिंह गोरमी में कचनाव रोड़ पटेल स्कूल के पास खुले नाले में फिर गिरा एक गौवंश. स्थानीय लोगों की सहायता से उसे रैस्कयु किया गया. रैस्कयु करने वालों में अशोक पटेल, बंटू गुर्जर, डरु तिवारी, बंटी गुर्जर (मामा )सहित कई लोग थे. ठेकेदार की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाये होतीं रहतीं हैं. अगर नाला पट जाये तो ऐसी घटनाओं से निजात मिल जाये.