
वंदेभारतलाइवटीव न्युज -: ट्रेन टिकिट बुकिंग करने, ट्रेन की लाइव स्थिति जानने, शिकायत करने ट्रेन में अपनी सीट पर खाना मंगवाने आदि के लिए अलग अलग एप्प पर जाना होता है। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की इस समस्या को ध्यान रखते हुए इसका एक नया डिजिटल समाधान निकाला है, जिससे ट्रेन से संबंधित सब कुछ एक ही एप्प पर संभव है। भारतीय रेलवे ने नया सुपर एप्प “RailOne” तैयार किया है। इस एप्प से रेल यात्रियों को सभी सुविधाएं एक ही जगह पर उपलब्ध हो जायेंगी। आईआरसीटीसी आरक्षित अनारक्षित टिकट एवं प्लेटफार्म टिकट बुकिंग, पीएनआर और ट्रेन की जानकारी कोच स्थिति रेल मदद आदि सारी सुविधाएं इस एक ही एप्प मे मिलेगी। रेलवन एप्प के जरिए यूजर्स को सभी रेल सर्विसेज एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगी। यह नया रेलवन एप्प एंड्रॉयड फोन प्ले स्टोर और आईओएस एप्प स्टोर दोनों पर डाउनलोड कर सकते हैं। इस नये रेलवन एप्प में सिंगल साइन ऑन कैपेबिलिटी दी गई है । यूजर्स को मल्टीपल पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। इस नये एप्प में आल वॉलेट- रेल ई वॉलेट की भी सुविधा दी गई है। यूजर्स एमपीन एवं बायोमेट्रिक लॉगिन ऑप्शन के माध्यम से अपना एकाउंटस बना सकते हैं।