
युनाईटेड कोल वर्क्स युनियन की बैठक मे मजदूरों की समस्या पर हुई चर्चा।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। बचरा बसंत विहार कॉलोनी स्थित युनाईटेड कोल वर्क्स युनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता यूसीडब्लूयू के पूर्व एसीसी सदस्य एवं वरिष्ठ मजदूर नेता मुद्रिका प्रसाद ने किया।बैठक में पिपरवार क्षेत्र के मजदूरों के आवास में बढ़ रहे मच्छरो के प्रकोप और मजदूरों के आवास में प्रवेश कर रहे जहरीले सांप,बिच्छू पर चिंता व्यक्त किया गया।साथ ही स्थानीय सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन से मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम के लिए सभी आवासीय कॉलोनी में फागिंग मशीन उपलब्ध कराकर सभी आवासो में छिड़काव करने और सीसीएल अधिकारियों के क्वार्टर की तर्ज पर कर्मचारियों के आवास में भी खिड़की,दरवाजा एवं बालकनी में जाली लगाने की मांग की गई।बैठक में संगठित एवं असंगठित मजदूरों की भी कई समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में कामेश्वर राम, बाबूलाल राम,ललिन्द्र कुमार,देवनाथ राम,रामजीत राम,ईश्वर दयाल मेहता,रविंद्र महतो,अरुण सिंह,मोहम्मद मुमताज,निरंजन प्रजापति, गणेशा राम,भोला साहब, गणेश बैठा,टीकेश्वर ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे।