
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से झारखंड सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी करते हुए 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अमन कुमार को गढ़वा जिले का नया पुलिस अधीक्षक (एसपी) नियुक्त किया है। ये इरासे पूर्व खूंटी जिले में एसपी के पद पर तैनात थे।
अमन कुमार को खूंटी से स्थानांतरित करते हुए गढ़वा की कमान सौंपी गई है। उन्होंने खूंटी में अपने कार्यकाल के दौरान उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सशक्त पुलिसिंग और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी कार्यशैली को शासन स्तर पर सराहा गया, जिसके चलते उन्हें एक बार फिर चुनौतीपूर्ण जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
गढ़वा जिले में भी कई नकाल प्रभावित इलाके हैं, जहां अमन कुमार की प्रशासनिक सूझबूझ और अनुभव से पुलिस को बल मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में जिले की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुद्ध होगी।
गढ़वा के निवर्तमान एसपी के स्थान पर अमन कुमार की नियुक्ति को लेकर पुलिस महकमे सहित आमजन में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि उनके आगमन से जिले में अपराध नियंत्रण और नक्सल मोर्चे पर रणनीतिक रूप से मजबूती आएगी।
नई जिम्मेदारी को लेकर अमन कुमार जल्द ही गढ़वा में योगदान देंगे।