
✍️ अजीत मिश्रा (खोजी) ✍️
।। बुधवार २८ मई २५ की प्रमुख खबरें ।।
🗞️अमेरिका – विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को बड़ा झटका, ट्रंप प्रशासन ने इंटरव्यू वीजा पर लगाई रोक, अमेरिकी विदेश मंत्री ने सभी दूतावासों को निर्देश जारी किया, नए एफ, एम और जे वीजा इंटरव्यू शेड्यूल पर रोक, इस फैसले से भारतीय छात्रों की योजनाओं पर पड़ सकता असर।
🗞️शिमला – इंजीनियर विमल नेगी की मौत का मामला, हिमाचल सरकार ने मौत के मामले में कार्रवाई की, सरकार ने ACS ओंकार शर्मा, DGP अतुल वर्मा को हटाया, शिमला SP संजीव गांधी को भी पद से हटाया गया , अशोक तिवारी को नया कार्यवाहक DGP नियुक्त किया , 2025 को विमल नेगी शिमला से लापता हुए थे, 8 दिन बाद विमल नेगी का शव बरामद हुआ था।
🗞️लखनऊ – एटीएस के निशाने पर कई और ISI एजेंट, जांच जारी, मुरादाबाद से गिरफ्तार शहजाद से नए सिरे से पूछताछ, दो अन्य की भी पुलिस रिमांड मंजूर, 2 और की तलाश, पाक के लिए जासूसी करने वाले संदिग्धों की धरपकड़, कोर्ट ने शहजाद की 10 दिनों की रिमांड स्वीकार की है, एक महिला की भूमिका को लेकर भी तहकीकात जारी, शहजाद की मदद से तीनों कई बार पाकिस्तान गए , तीनों की कई बार पाकिस्तान यात्रा की बात सामने आई, ATS ने कई बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई।
🗞️लखनऊ – LU की असिस्टेंट प्रोफेसर की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज, पहलगाम में हमले के बाद किया था आपत्तिजनक पोस्ट, जमानत अर्जी को एडीजे उमाकांत जिंदल ने खारिज किया।
🗞️लखनऊ – सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरा, पीएम मोदी का 30 मई को है कानपुर दौरा, पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे सीएम, विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे सीएम, जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे सीएम योगी।
🗞️लखनऊ – पीएनसी की लापरवाही से खंभा युवक पर गिरा, क्रेन का पट्टा टूटने से युवक के सिर पर गिरा खंभा, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, रोड चौड़ी करने के लिए हटवाई जा रही है स्ट्रीट लाइट , सरोजनीनगर के नादरगंज के पास का मामला।
🗞️लखनऊ – सपा सांसद रामजीलाल की याचिका पर सुनवाई, रामजीलाल ने की है सुरक्षा देने की मांग, रामजीलाल के घर पर हुई थी तोड़फोड़, घटना के बाद दायर की गई थी याचिका, HC ने केंद्र, राज्य को जारी किया था नोटिस, आज केंद्र, राज्य सरकार के देना है जवाब।
🗞️लखनऊ – एक आधार पर 100 लोगों को बांट दिया राशन, तीन मंडलों की सीआईडी जांच में हुआ खुलासा, कई एडीएम व डीएसओ पर कार्रवाई की संस्तुति, खाद्यान्न घोटाले की सीआईडी जांच में हुआ खुलासा, बरेली, आगरा, मेरठ मंडल में राशन बांटा जा रहा, 90 से 100 अपात्रों को राशन बांटा जा रहा था, इस साजिश में नाबालिगों का भी इस्तेमाल किया गया, कुछ डीएसओ पर FIR कराने की भी सिफारिश की गई।
🗞️लखनऊ – जून में यूपी में महंगी रहेगी बिजली दरें, 4.27% ईंधन अधिभार शुल्क लगेगा, बिजली की दरें 4.27% महंगी रहेगी, नई नीति का उपभोक्ता पर पड़ रहा असर, अप्रैल में 1.24 फीसदी बढ़ी थी दरें , मई महीने में 2 फीसदी घटी थी दरें, उपभोक्ता परिषद ने इसका विरोध किया।
🗞️लखनऊ – ईमेल से धमकी भरे मेसेज भेजता मद्रास टाइगर्स गिरोह, फरीदाबाद के लघु सचिवालय को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, गुवाहाटी हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की दी थी धमकी, आईपी एड्रेस की मदद से मेल करने वालों की तलाश, परिवार कल्याण महानिदेशालय में मेल करने वालों की तलाश।
🗞️लखनऊ – परेड नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, डीजीपी ने अनुशासनहीनता पर जताई नाराजगी, दिए निर्देश, अधीनस्थों से बेहतर समन्वय बनाएं अधिकारी- डीजीपी, अनुशासनहीनता करने वालों पर हो कार्रवाई- डीजीपी ।
🗞️लखनऊ – कैंसर संस्थान में आग की जांच करेगी 4 सदस्यीय कमेटी, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के 1 हफ्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश, तीन प्रमुख बिंदुओं पर गंभीरता से जांच करने का आदेश, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 4 सदस्यीय कमेटी गठित की, आग लगने की प्रमुख वजह, लापरवाही की जांच होगी, भविष्य में बचाव जैसे बिंदुओं पर कमेटी करेगी जांच।
🗞️लखनऊ – जमानत के बाद भी रिहा नहीं हो पाएगा निकांत, पुलिस ने कोर्ट को दी नई एफआईआर की जानकारी, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में रहेगा आरोपी, निकांत के खिलाफ वजीरगंज थाने में केस है दर्ज, पुलिस ने वसूली के मामले में रिमांड पर ले लिया, एसीजेएम ने आरोपी निकांत को जेल में रखने का आदेश दिया, 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए।
🗞️लखनऊ – अनी बुलियन कंपनी का मामला, IFS निहारिका सिंह को अग्रिम जमानत मिली, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच से मिली जमानत।
🗞️लखनऊ- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, मासूम बच्ची से दुष्कर्म करने वाले बदमाश से मुठभेड़, अपराधी कमल ने दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम, मदेयगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया था केस, जवाबी फायरिंग में कमल किशोर के पैर में लगी गोली, कब्जे से बाइक, तमंचा और एक कारतूस हुआ बरामद, आरोपी मूल रूप से जिला सीतापुर का रहने वाला है, लखनऊ के मदेयगंज बंधा रोड के पास से किया अरेस्ट।
🗞️लखनऊ – लखनऊ में तैनात 4 इंस्पेक्टरों का तबादला, अंजनी कुमार मिश्र थाना कैसरबाग भेजे गए, उपेंद्र सिंह थाना सुशांत गोल्फ सिटी थाना भेजे गए, विनोद कुमार तिवारी थाना जानकीपुरम भेजे गए, अशोक सोनकर अलीगंज थाना भेजे गए।
🗞️लखनऊ – सहारा इंडिया के डिप्टी मैनेजिंग वर्कर पर केस, तैनात रहे दंपती ने वेतन नहीं देने का लगाया आरोप, दंपति ने वेतन के 2 करोड़ नहीं देने का लगाया आरोप , अलीगंज थाने में अरिंदम बनर्जी ने दर्ज कराया केस, डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव, अन्य पर केस दर्ज, कई बार कंपनी के अफसरों से शिकायत की, नहीं हुई सुनवाई।
🗞️लखनऊ – रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक को कुचलने की कोशिश, ओवरटेक के विवाद में कार से कुचलने की कोशिश, कार में फंसी बाइक, एक किमी तक घिसटती चली गई, वीडियो वायरल, ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, सुशांत गोल्फ सिटी में रात करीब 2 बजे हुई घटना।
🗞️अयोध्या – राम दरबार सहित 6 मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा 5 जून को, गंगा दशहरा के दिन होगा ऐतिहासिक अनुष्ठान, सुबह 11:25 से 11:40 तक विशेष अभिजीत मुहूर्त , दो जून से शुरू होगी पूजन, अनुष्ठान, कलश यात्रा , मुख्य अतिथि होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।
🗞️प्रयागराज – सांसद रामजीलाल सुमन की याचिका पर आज सुनवाई, सुरक्षा की मांग को लेकर दाखिल की गई है याचिका, रामजी लाल सुमन ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका, 26 मार्च को रामजी लाल के आवास पर हुआ था हमला, हाईकोर्ट की डबल बेंच आज करेगी मामले की सुनवाई।
🗞️जालौन – पुलिस और दो बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, नवीन ज्वेलर्स के यहां बदमाशों ने की थी डकैती, मुठभेड़ में 1 बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरे बदमाश ने पुलिस के आगे किया आत्मसमर्पण, 2 तमंचा,4 कारतूस के साथ 1800 रुपये बरामद, पुलिस की 24 घंटे में बदमाशों से हुई दूसरी मुठभेड़, दोनों मुठभेड़ो में पुलिस ने 5 बदमाशों को पकड़ा, 4 लोगों के पैर में गोली लगने से हुए घायल, वारदात में शामिल 1 बदमाश फरार तलाश जारी, कोंच कोतवाली क्षेत्र के पास हुई मुठभेड़।
🗞️बहराइच – कोतवाली ड्यूटी पर गए आरक्षी के घर पर चोरी, कोतवाली कैसरगंज में आरक्षी के पद तैनात सुधीर , कमरे का ताला तोड़कर फोन, टैबलेट किया पार, आरक्षी ने थाने में तहरीर देकर दर्ज कराई FIR,कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र के एनी गांव का मामला।
🗞️झांसी – पुलिस, 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, चेकिंग के दौरान भागने की फिराक में था आरोपी , पुलिस की फायरिंग में आरोपी के पैर लगी गोली, कब्जे से बैटरियां, बंदूक, कारतूस, बाइक बरामद, मोठ क्षेत्र धौरी बाबा मंदिर के पास का मामला।
🗞️दिल्ली – वीर सावरकर को जयंती पर दी जाएगी पुष्पांजलि, आज संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में होगा कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे पुष्पांजलि की जाएगी अर्पित।