उत्तर प्रदेशकुशीनगर

खड्डा में यूरिया की अवैध बिक्री का भंडाफोड़, सचिव निलंबित, ट्रक सील, 19 विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित

कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के खड्डा क्षेत्र में सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड द्वारा की जा रही अवैध यूरिया बिक्री का मामला सामने आया है। 21 जुलाई की रात लगभग 10:35 बजे उप जिलाधिकारी खड्डा को मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि समिति के सचिव द्वारा रोशनी कॉलोनी में ट्रक के माध्यम से अवैध रूप से यूरिया उर्वरक की बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही कृषि विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा।

छापेमारी के दौरान मौके पर ट्रक से भारी मात्रा में यूरिया लदा पाया गया। समिति सचिव की मौजूदगी में उर्वरक की अवैध बिक्री हो रही थी। टीम ने तत्काल प्रभाव से सचिव को निलंबित करते हुए ट्रक को सील कर दिया। जिला कृषि अधिकारी की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति को अब तक कुल 8227.10 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ था, जबकि 3395.00 मीट्रिक टन यूरिया की ही बिक्री की गई थी। मौके पर 3954.00 बोरी यूरिया बरामद की गई, जिससे बड़ी मात्रा में कालाबाजारी का संदेह स्पष्ट हुआ।

इसके साथ ही 19 उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक अनुज्ञा पत्र निलंबित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला कृषि अधिकारी मेंनका ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को केवल तयशुदा मात्रा में ही उर्वरक का उपयोग करना चाहिए। अवैध उर्वरक खरीदना और बेचना, दोनों ही दंडनीय अपराध हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत और पंजीकृत विक्रेताओं से ही खाद-बीज खरीदें। प्रशासन इस प्रकार की कालाबाजारी और गड़बड़ी पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

यह कार्रवाई जिला प्रशासन की तत्परता और किसानों के हित में की गई पारदर्शी व्यवस्था का उदाहरण है।

Back to top button
error: Content is protected !!