उत्तर प्रदेशबस्ती

अवैध रूप से हो रही मिट्टी खनन से बने गड्डे ने ले ली तीन मासूमों की जान

अजीत मिश्रा (खोजी)

।।बस्ती में तालाब में डूबे तीन बच्चे:तीनों के शव उतराते मिले, तीनों साइकिल से घूमने निकले थे।।

बस्ती।। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लोहरौली गांव में बुधवार शाम एक तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान विराट विश्वकर्मा (8 वर्ष), आदित्य विश्वकर्मा (10 वर्ष) और आयुष विश्वकर्मा (7 वर्ष) के रूप में हुई है।
तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। सोमवार शाम करीब 6 बजे वे साइकिल से घर से निकले। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के पास स्थित तालाब के किनारे बच्चों की चप्पलें और साइकिल मिली।

ग्रामीणों ने तालाब में खोज की तो तीनों बच्चों के शव मिल गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अवैध रूप से हो रही मिट्टी खनन से बने गड्डे ने ले ली तीन मासूमों की जान। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत। मिट्टी की खुदाई करने से खेत में बने गड्ढा में मिला तीनों मासूमो का शव। मिट्टी खनन पुलिस और खनन विभाग के लिए बना हुआ कमाई का जरिया । तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार नहीं कर रहे खनन पर कार्रवाई।

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मौत से इलाके में फैली सनसनी। विराट 8 वर्ष, आदित्य 10 वर्ष, आयुष 7 वर्ष निवासीगण लोहरौली की मौत। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिनंदन, एएसपी, सीओ सिटी पहुंचे। शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा संभव।

बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली गांव का मामला।ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाब के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था और बच्चों की निगरानी के उपाय करने की मांग की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!