
ब्रेकिंग बकेवर।
भोलेनाथ सेवा समिति द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गयी।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भोलेनाथ सेवा समिति के सदस्यगण श्रृंगीरामपुर से कावड भरने के लिये वनखंडेश्वर महादेव मंदिर बकेवर से श्रृंगीरामपुर के लिए रवाना किए गए हैं। वही कांवड़ियों को पुष्प वर्षा के साथ भेजा गया है। वही कावड़ियों का भव्य स्वागत समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद कठेरिया समाजवादी पार्टी के नगर उपाध्यक्षअनूप शर्मा एडवोकेट शिवकुमार कठेरिया महावीर कठेरिया प्रदीप कठेरिया फिरोज राजपूत राजीव दशरथ कठेरिया लालू यादव नगला बनी द्वारा किया गया। वहीं दलवीर कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भोलेनाथ सेवा समिति द्वारा सौरभ कठेरिया सोनू कठेरिया शनि कठेरिया सहित अन्य भोलेनाथ सेवा समिति के सदस्यों द्वारा श्रृंगीरामपुर से कावड़ भरकर बकेवर वानखंडेश्वर महादेव मंदिर पर कावड़ चढ़ाई गई। वही बकेवर पुलिस द्वारा कावड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई।तथा कस्बा चौकी प्रभारी बकेवर शोभित कुमार प्रजापति हेड कांस्टेबल रवि शशि चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल अजय कुमार सहित पुलिस प्रशासन ने कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की। वहीं स्थानीय लोगों ने यह देखकर बकेवर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की।।
रिपोर्ट :-राघवेंद्र सिंह इटावा