A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेइटावाउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

इटावा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का अम्बार,,,इन डमी स्कूलों पर उत्तरप्रदेश शासन सख्त 

.                                       इटावा ब्रेकिंग :-

इटावा में गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का अम्बार,,,इन डमी स्कूलों पर उत्तरप्रदेश शासन सख्त

बकेवर से लखना तक कुछ स्कूल मानकविहीन चल रहे है जों अब तक कार्यवाही की जद से दूर है? लखना व बकेवर के आसपास मकान व टीन शैड में चल रहे स्कूल,,,इन स्कूलों पर अब तक नहीं चला बेसिक शिक्षा विभाग का चाबुक? लखना में स्कूल संचालकों ने शिक्षा के नाम पर धंधा बना रखा है,,स्कूलों में ही किताबें बेच रहे स्कूल संचालक

⏩शिक्षा नहीं बल्कि शिक्षा के नाम पर बैठे लुटेरे बच्चों के अभिभावकों की जेब पर डाका डालने का कर रहे काम

⏩बकेवर से लखना तक यदि जांच कराई जाये तो ऐसे कई स्कूल निकलेंगे जों attachement में संचालित हो रहे होंगे या बिना मान्यता प्राप्त होंगे या किसी अन्य संस्था के नाम पर संचालित हो रहे होंगे या मानकविहीन तरीके से संचालित हो रहे होंगे?

⏩उत्तरप्रदेश शासन ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों कों ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते हुए पत्र जारी किया है

⏩तो वहीं अब देखने वाली बात होगी कि क्या BSA इटावा ऐसे मानकविहीन स्कूलों पर कार्यवाही करते है व बकेवर -लखना में ऐसे सवालिया निशान स्कूलों पर क्या कुछ कार्यवाही होगी?

रिपोर्ट: -राघवेंद्र सिंह इटावा

मो:-7617785808

Back to top button
error: Content is protected !!