A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थान
Trending

मेडतवाल वैश्य महिला मंडल कोटा का ऐतिहासिक सावन मेला विमेन कार्निवल संपन्न

महिलाओं की प्रतिभा को मिला मंच, कार्यक्रम को राष्ट्रीय पहचान।

कोटा/श्रीफलोदी महिला मंडल सेवा समिति कोटा के तत्वावधान में आयोजित सावन मेला एवं विमेन कार्निवल महिला सशक्तिकरण की मिसाल बना। मेडतवाल वैश्य समाज की महिलाओं, युवतियों और नवविवाहित बहुओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, हस्तनिर्मित उत्पादों की स्टाल और नाट्य प्रस्तुतियों ने हजारों समाजजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। _ कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल कोटा की अध्यक्षा श्रीमती शारदा गुप्ता ने की, साथ में महामंत्री शोभा घाटियां और कोषाध्यक्ष प्रीति गांधी समेत संपूर्ण महिला मंडल टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा। अध्यक्ष शारदा गुप्ता ने बताया कि उनका लक्ष्य समाज की महिला शक्ति के हुनर को समाज के समक्ष लाना है ताकि हर लेडीज आगे बढ़ सके और उन्हें समाज में आगे आने का उनकी पहचान बनाने का मौका मिले। प्रवक्ता डॉ. नयन प्रकाश गांधी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोटा पंचायत के अलावा दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, इंदौर और देश के अन्य कोनों सहित महिलाएं युवतियां उपस्थित हुई। करीब बीस से अधिक पंचायतों से हजारों की संख्या में परिवारों ने शिरकत की। – महिलाओं ने अपने हाथों से बनाए खाद्य उत्पादों व विभिन्न अन्य प्रोडक्ट सामानों की स्टाल्स लगाकर समाज के भीतर स्वावलंबन और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक मंच पर शिव-पार्वती विवाह नाट्य चित्रण जैसी आकर्षक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया जिसमें अदम्य शिव तांडव नृत्य में खुशी भंडारी ,शिव पार्वती में अनीता गुप्ता प्रीति गांधी एवं ब्रह्मा के रोल में मीना गुप्ता ,विष्णु भगवान के रोल में मंगला गुप्ता ,राजा हिमालय रोल में स्वाति गुप्ता एवं समस्त प्रतिभागी अन्य सखी जो पूरे कार्यक्रम में अभिनय में शामिल थीं एकीकृत रूप से श्रृंगार ,आध्यात्मिकता से नाट्य चित्रण का समाज जनों में आकर्षण था। कार्यक्रम में कई अन्य युवतियों महिलाओं द्वारा एक से बढ़कर एक एकल नृत्य ,सामूहिक नृत्य ,काव्य पाठ गान ,संगीत मई भजन आदि प्रस्तुतियां दी गई जिसे सभी समाज जनों ने सराहा और अंत में मेडतवाल वैश्य सेवा समिति, महिला मंडल और नवयुवक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समाज अध्यक्ष राधेश्याम बोबस, महामंत्री राजेश टांक तथा अध्यक्षा शारदा गुप्ता ने सभी समाज बंधुओं को इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!