
चित्रकूट 22 जुलाई 2025
मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा, पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा एवं जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा श्रावण मास अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु रामघाट,निर्मोही अखाड़ा मेला क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट मंडला आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार,पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस0 एवं जिलाधिकारी चित्रकूट शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सत्यपाल सिंह की उपस्थिति में श्रावण मास अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु रामघाट,निर्मोही अखाड़ा मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया एवं ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु बताया गया। महोदय द्वारा बताया गया कि ड्यूटी में लगे कर्मचारी, श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोके । मेला के दौरान श्रद्धालुगण लेट कर परिक्रमा करते है उनको अलग से लाइन बनाकर चलने हेतु बताया जाए जिससे अन्य श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। मेला क्षेत्र में जेबकतरों/ छेड़खानी/चैन स्नैकिंग आदि की घटनाएं न हो इसके लिए सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु सम्वन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।