A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत केंट थाना पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कैंट पुलिस द्वारा दि ग्राम भेसा के शासकीय विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर, सागर तथा स्वामी विवेकानंद माध्यमिक विद्यालय में प्रभावी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का नेतृत्व निरीक्षक रोहित डोंगरे द्वारा किया गया, जिनके निर्देशन में उप निरीक्षक श्रीमती ज्योति राजपूत, प्रधान आरक्षक शशि शिल्पी, आरक्षक अभिलाषा सहित थाना स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई। थाना कैंट पुलिस टीम ने न्याय विभाग के सदस्यों, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जैन, शिक्षकों एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में नशा मुक्ति पर प्रभावशाली संवाद, संकल्प समारोह और पंपलेट वितरण जैसे गतिविधियाँ संपन्न कराईं।
बच्चों से नशा मुक्ति पर चित्रकला (पेंटिंग) भी बनवाई गई और उन्हें पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई ताकि किसी भी नशा संबंधी गतिविधि के खिलाफ जागरूकता और सहयोग सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
थाना प्रभारी रोहित डोंगरे के निर्देशन में थाना कैंट की टीम द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों ने रचनात्मक तरीक़े से नशे के दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया एवं अपने संदेशों के ज़रिए समाज को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से थाना कैंट पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान को सशक्त और प्रभावशाली रूप प्रदान किया गया। विशेष रूप से बच्चों की रचनात्मक सहभागिता और पुलिस का संवेदनशील एवं प्रेरक दृष्टिकोण इस अभियान को एक नई दिशा दे रहा है। निरीक्षक रोहित डोंगरे के नेतृत्व में थाना कैंट पुलिस द्वारा लगातार शैक्षणिक संस्थानों में पहुँचकर विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नशे के खिलाफ चेतना विकसित करने का कार्य प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है। सागर पुलिस का “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में भी जिलेभर के विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!