A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझुंझुनूंताज़ा खबरदेशराजस्थान

पिलानी के छापड़ा गांव में स्मार्ट मीटर का ग्रामीणों ने जताया विरोध

 

पिलानी/झुंझुनूं. पिलानी क्षेत्र के छापड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जाने के खिलाफ विरोध करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से उन्हें पहले से अधिक बिल भरना पड़ेगा, जिससे आमजन को आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिलों में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है, जबकि वास्तविक खपत उतनी नहीं है। इससे साफ है कि स्मार्ट मीटरों की गणना में गड़बड़ी है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग बिना किसी पूर्व सूचना के गांव में मीटर बदल रहा है और पुराने मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जो कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं हैं।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने मांग की कि जब तक इस विषय पर उचित जांच नहीं होती और गांववासियों की सहमति नहीं ली जाती, तब तक स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोका जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में रतिपाल सिंह वार्ड पांच, रतन पाल यादव, विक्रम सिंह, धन सिंह, विनोद शर्मा नरेंद्र सिंह सिंगर, होशियार सिंह, राजू सिंह, रामपाल सिंह, नरेंद्र वालिया, कुलदीप सिंह रामकिशन खरौद, बाबूलाल नायक, जगत सिंह, गिरवर सिंह राजकुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!