A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

चिल्ड्रन पार्क इलाका हुआ जलभराव से अतिरिक्त प्रभावित

चिल्ड्रन पार्क इलाका हुआ जलभराव से अतिरिक्त प्रभावित: सीमावर्ती शहर पठानकोट के रामलीला मैदान के समीप चिल्ड्रन पार्क इलाका जलभराव के चलते पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। इसका मुख्य कारण अपर्याप्त जल निकासी प्रणाली है। थोड़ी सी बारिश की स्थिति में भी इस इलाके में दो फीट तक पानी इकट्ठा हो जाता है, जिसके चलते लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। यह समस्या लगातार बढ़ रही है, इसके चलते मच्छरों का प्रजनन, बीमारियों का खतरा , भूमि का कटाव इत्यादि हो सकता है। बता दें कि चिल्ड्रन पार्क में बुजुर्ग, बच्चे लगभग हर वर्ग के लोग सैर करने के लिए आते हैं — जलभराव के चलते उनका यहां आना संभव नही हो पाता है। यह स्थान रिटायर सीनियर सिटीजंस के लिए विशेष मायने रखता है, उनके लिए उर्जा का स्त्रोत है। इस संबंधी मानव अधिकार संगठन आफ इंडिया के सिटी सचिव, संपादक नटववडस, जि.र. वंदे भारत न्यूज , समाज सेवी और पूर्व वरिष्ठ अधिकारी एडीबी समीर गुप्ता ने जिला प्रशासन और माननीय मुख्यमंत्री पंजाब से अपील करते हुए कहा है कि इस समस्या का हल पहल के आधार पर किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके ‌।

Back to top button
error: Content is protected !!