
दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों से कुल 9 छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक छात्र ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप), सात छात्रों ने नेट और एक छात्र ने केवल पीएचडी पात्रता श्रेणी में सफलता हासिल की है। स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के छात्र शिवम झा ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अर्थशास्त्र विषय में जेआरएफ प्राप्त किया है, जो शोध और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग से तीन छात्र-छात्राएं – अन्नू टुडू, नेहा प्रवीन और उज्ज्वल मुर्मू ने यूजीसी-नेट परीक्षा पास कर विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इतिहास विभाग से श्रवण ठाकुर और हिंदी विभाग से राकेश दास ने भी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जबकि हिंदी विभाग के ही मोबिन सन्सारी ने केवल पीएचडी पात्रता के अंतर्गत परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। स्नातकोत्तर अंग्रेज़ी विभाग से संतोष कुमार गोंन और राकेश कुमार ने भी नेट परीक्षा में सफलता पाई है। विभिन्न स्नातकोतर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकों ने इन छात्रों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उक्त के अतिरिक्त विवि के स्नातकोतर उर्दू विभाग के विभागध्यक्ष डॉ शम्स तबरेज खान की बेटी सनोवर तबरेज ने भी पीएचडी पात्रता श्रेणी में सफलता हासिल की है। सनोवर विवि के अंग्रेजी विभाग की छात्रा रही है। उन्होंने अन्रेजी विषय से ही पीएचडी पात्रता श्रेणी से नेट की परीक्षा में सफलता पायी है।