
हाईवे सड़कNH 62खारड़ा के निकट टूटी सड़क के कारण खड्डे में टायर पड़ने से स्कूटी सवार गंभीर घायल। पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा के निकट NH 62 हाईवे पर पक्की सड़क टूट जाने के कारण जगह-जगह खण्डे पड़े ।आज मंगलवार 22 जुलाई 2025 को सवेरे अपनी ड्यूटी पर खारड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निकिता पंवार पाली से ड्यूटी पर खारड़ा आ रही थी खारड़ा बस स्टैंड के निकट जगह-जगह सड़क पर खण्डे होने के कारण खड्डे को बचाने के कारण स्कूटी स्लिप हो गई जिससे निकिता पंवार गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीण इंसाफ खान, रामाराम बावरी की मदद से एम्बुलेंस से बांगड़ अस्पताल पाली ईलाज के लिए भेजा गया।