उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती जिले के कप्तानगंज में कांवड़ यात्रियों ने होल्डिंग को आग के हवाले किया लेकिन क्यूँ?

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती जिले के कप्तानगंज में कांवड़ यात्रियों ने होल्डिंग को आग के हवाले किया लेकिन क्यूँ?

।। कप्तानगंज-बस्ती।।

कांवड़ यात्रा में जाने वाला कोई भक्त मंद बुद्धि या मानसिक विछिप्त नही है तो आगजनी या हुड़दंग करेगा और अगर उनके द्वारा ऐसा किया गया तो जांच का विषय है कि उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किसने किया?

सूत्रों से जो पता चला है कि किसी विशेष धर्म के कुछ लोग हिन्दू देवी देवताओं पे अभद्र टिप्पणी किये,यह मामला कप्तानगंज के एक दरोगा जी के पास गया,दरोगा जी मामला ठीकठाक देख अकेले में समझने का विचार बनाये, घंटों तक रस्साकशी चलता रहा -दरोगा जी अपने पे अटल रहे कांवड़िया अपने पे। कांवड़ियों को जब लगा कि दरोगा जी कौनो कार्यवाही नाही करेंगे तो वो लोग चौकी की तरफ कूच किये। वो लोग उधर पहुंचे और मामला शांत भी हो गया तब तक इधर एक कांवड़ यात्री को चोट लगने की सूचना प्राप्त हुई, लोग आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज भागे लेकिन वहां ठीक से उपचार ना होने के नाते शिव भक्तों में फिर उबाल आया कि उनकी सरकार ने माह भर पहिले ढिंढोरा पीट दिया था कि कांवड़ियों को कोई समस्या नही होनी चाहिए।

इसलिए उनका नाराज होना भी जायज था तत्काल अन्य आलाकमान पहुंच बेहतर उपचार का अश्वासन दिये कि मामला शांत हो गया।

इसे प्रदेश की हुकूमत को समझने की आवश्यकता है कि क्या उनका प्रशासन बेलगाम हो चुका है, जो सिर्फ सरकार को बदनाम करने का ठेका ले लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!