
जनपद मुज़फ्फरनगर |🟢 सराहनीय कार्य | मंसूरपुर पुलिस ने प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या का 48 घंटे में किया खुलासा – तीन हत्यारोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में
📍 जनपद मुज़फ्फरनगर | थाना मंसूरपुर | दिनांक: 23.07.2025
✍️ रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी
उत्तर प्रदेश पुलिस की सतर्कता और तेज़ी का एक और उदाहरण जनपद मुज़फ्फरनगर से सामने आया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में हुई एक युवक की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने मात्र 48 घंटे में हत्या का सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो नाबालिग बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया है।
🩸 हत्या का कारण बना प्रेम प्रसंग
पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ – हत्या का कारण एक किशोरी से प्रेम संबंध और उसकी निजता का हनन था। मुख्य अभियुक्त अक्षय ने बताया कि अनुज (मृतक) ने उसकी प्रेमिका की तस्वीरें और वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिए थे और उसे ब्लैकमेल कर रहा था। इससे नाराज़ होकर अक्षय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अनुज को कांवड़ देखने के बहाने बुलवाया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी चाकू से निर्मम हत्या कर दी।
🔍 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21 जुलाई 2025 को थाना मंसूरपुर क्षेत्र अंतर्गत गुरुकुल स्कूल के पास बंद पड़े शराब ठेके के पीछे एक युवक का शव मिला था। शव पर धारदार हथियार के गंभीर चोटों के निशान थे। मृतक की पहचान अनुज पुत्र विनोद निवासी ग्राम खानुपुर के रूप में हुई थी।
पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मु0अ0सं0 212/2025, धारा 103(1), 62(2) BNS व 4/25/27 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।
👮♂️ 48 घंटे में गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली व प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर श्री सुभाष अत्री के नेतृत्व में गठित टीम ने एनएच-58 पर शाहपुर कट के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया:
👉 गिरफ्तार अभियुक्तगण:
अक्षय पुत्र सेन्सरपाल उर्फ भूधर निवासी ग्राम दूधाहेडी
अमन पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम दूधाहेडी
दीपक पुत्र सहेन्द्र निवासी ग्राम दूधाहेडी
02 बाल अपचारी
👉 बरामदगी:
एक चाकू (आलाक़त्ल)
02 मोबाइल फोन
🧩 पूरी योजना प्रेमिका से करवाई गई कॉलिंग के जरिये रची गई थी
मुख्य आरोपी अक्षय ने मृतक अनुज को कांवड़ यात्रा दिखाने के बहाने बुलवाया, और गुरुकुल स्कूल के पीछे सुनसान जगह पर साथियों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर उन्हें दबोच लिया।
🙌 पुलिस टीम की प्रशंसा के पात्र
थाना मंसूरपुर पुलिस की इस तत्परता से समाज में एक बार फिर पुलिस पर भरोसा मजबूत हुआ है। नीचे दी गई टीम ने इस केस को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई:
प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री
निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित
व0उ0नि0 बालिस्टर त्यागी
है0का0 भूपेन्द्र सिंह, अमरदीप सिरोही, नितिन कुमार
का0 विकास कुमार, राहुल नागर
म0का0 कोमल
📌 यह कार्रवाई न केवल पुलिस की सक्रियता का प्रतीक है, बल्कि संदेश भी देती है – अपराध करके कोई नहीं बच सकता, चाहे कारण कुछ भी हो।
📞 रिपोर्ट: एलिक सिंह
📝 संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📲 संपर्क: 8217554083