A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरोजाबाद में गैंगस्टर की 31 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

फिरोजाबाद में गैंगस्टर की 31 लाख से अधिक की सम्पत्ति कुर्क

फिरोजाबाद।
जिले की रसूलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत हिस्ट्रीशीटर सुशील कुमार उर्फ सट्टा की 31 लाख 65 हजार 952 रुपये की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्त कर लिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम के सहयोग से की गई।

पुलिस के अनुसार आरोपी सुशील कुमार उर्फ सट्टा थाना उत्तर क्षेत्र के संतोष नगर गली नंबर 9 का निवासी है। उस पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से चल-अचल सम्पत्ति अर्जित की थी।

गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो सम्पत्तियां कुर्क की हैं। पहली सम्पत्ति संतोष नगर स्थित 111.6 वर्गमीटर का एक आवासीय प्लॉट है, जिसकी अनुमानित कीमत 27 लाख 90 हजार रुपये बताई गई है। दूसरी सम्पत्ति जलोपुरा गांव में स्थित 0.01395 हेक्टेयर (करीब 139.5 वर्गमीटर) कृषि भूमि है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 75 हजार 952 रुपये है। दोनों सम्पत्तियां आरोपी की पत्नी पूजा यादव के नाम दर्ज हैं।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि जिले में संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों के खिलाफ लगातार गैंगस्टर एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई की जा रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!