A2Z सभी खबर सभी जिले की

स्टेट कमिश्नर स्काउट डॉक्टर सोमनाथ पहुंचे जिला आयुक्त अंकित अग्रवाल के निवास

स्टेट कमिश्नर (स्काउट) डॉ सोमनाथ पहुंचे जिला आयुक्त अंकित अग्रवाल के निवास…

डाँ सोमनाथ सहृदयी एवं अनुशासित व्यक्तित्व के धनी… अधिवक्ता चितरंजय

शक्ति समाचार -छत्तीसगढ़ स्काउट गाइडस के स्टेट कमिश्नर सोमनाथ यादव ने नगर आगमन के पलों में जिला आयुक्त अंकित अग्रवाल के निवास पर पहुंच कर विद्यार्थी परिषद के अपने पुराने साथी एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाघ द्विवेदी के साथ अंकित अग्रवाल परिवार के साथ स्नेह भोज ग्रहण किया। इन पलों में डॉ सोमनाथ यादव ने अंकित अग्रवाल को एक बेहतर और अनुशासित कार्यकर्ता बताया तो वहीं अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने डा सोमनाथ यादव को सहृदयी एवं अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व का धनी बताया, जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संस्कारों से युक्त होकर आज पूरे प्रदेश में स्काउट गाइड की गतिविधियों को लगातार सक्रियता के साथ अंजाम दे रहे हैं । इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय ने जिला शिक्षा अधिकारी को श्रीमती कुमुदिनी बाघ को बधाई देते हुए उम्मीद जाहिर किया कि उनके जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद जिले में विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर में सुधार के साथ ही स्काउट गाइड के गतिविधियों को भी गति मिलेगी आज अंकित अग्रवाल ने अपने लीडर डॉक्टर सोमनाथ यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त किया कि राज्य आयुक्त के मार्गदर्शन में शक्ति जिला स्काउट गाइड अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल होगा। आज मारवाड़ी महिला जागृति मंडल, सक्ती के अध्यक्ष मीनल अंकित अग्रवाल ने अपने निवास पर अतिथियों को स्नेह भोज के साथ अतिथि सत्कार किया।

Back to top button
error: Content is protected !!