A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडदेशधनबादनई दिल्लीबोकारोराजनीति और प्रशासनरामगढ़लाइफस्टाइलसड़क परिवहनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसरायकेलास्थानीय समाचार

श्री बंशीधर नगर में पुलिस से बदसलूकी, तीन युवक गिरफ्तार

कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगाः थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र में बाजार के समीप एनएच 75 पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। घटना सोमवार (22 जुलाई 2025) की है, जब चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से बाइक चला रहे तीन युवक बिना हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े गए।

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कमलेश कुमार, शशिकांत कुमार और कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। वे दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों (JH03AT-2180 और JH03A-0553) पर सवार थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो तीनों ने न केवल ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया बल्कि पुलिस कर्मियों से उलझ गए और अभद्र व्यवहार की, वर्दी खींचने का प्रयास किया और उन्हें धमकी दी कि उनकी वर्दी उतरवा दी जाएगी।

इस मामले में नगर ऊंटारी थाना में कांड संख्या 107/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 132, 115(2), 281, 351, 352, 3(5) BNs और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 181 व 183 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि पुलिस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार का गैरकानूनी व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!