उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

बिना नंबर प्लेट सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां

अजीत मिश्रा (खोजी)

सिद्धार्थनगर 

।।जिले में बिना नंबर के ओवरलोड वाहनों की धमा चौकड़ी आमजन के लिए कभी भी बन सकते हैं खतरा, जिम्मेदार मौन।।

💫बिना नंबर प्लेट सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां।।

सिद्धार्थनगर- क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट के ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली शहर के अलावा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर धमा चौकड़ी मचा रहे हैं जिम्मेदारों की मिली भगत से इन पर लगाम नहीं लग पा रहा है और यहां सुबह से लेकर शाम तक ओवर लोड ट्रैक्टर ट्राली जिले की विभिन्न सड़कों पर जमदूत बनाकर दौड़ने लगते हैं जिससे यह वहां आमजान व राहगीरों के लिए कभी भी जान के लिए खतरा बन सकते हैं। आपको बता दें कि जिले में इन दिनों गैर जनपद से काफी संख्या में कामर्शियल ट्रैक्टर ट्राली से आकर जिले में गांव-गांव, शहर- शहर, गली- गली,मुहल्ले- मुहल्ले ईंट बेंच रहे हैं कल दिनांक 22/07/2025 को दोपहर 12 बजे से शाम 04 बजे तक इटवा थाना क्षेत्र के हथियवां चौराहे से खुनियांव तक छ:-छ: ओवरलोडेड & ओवर हाईट ट्रैक्टर ट्राली देख गया , परन्तु किसी भी ट्रैक्टर ट्राली में नंबर प्लेट नहीं दिखाई दिया। 

ओवरलोड व मानकों को दरकिनार कर सड़क पर दौड़ रहे इन वाहनों पर प्रशासन लगाम नहीं लग पा रहा है आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों को ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियां नहीं दिख रही हैं परिवहन विभाग यातायात पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की नजर इन पर नहीं जा रही है और इन पर कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं इनकी मिली भगत होने से ऐसे वाहन अपनी क्षमता से दो से तीन गुना तक अधिक भार लादकर सड़कों को भी खराब कर रहे है। 

💫नंबर प्लेट ना लगाने से डबल फायदा!

👉यह फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बचने का नायाब और सबसे आसान तरीका है क्योंकि ट्रैक की किस्त जमा नहीं होने से फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी खींच लेते हैं इसके चलते भी इन्होंने नंबर प्लेट नहीं लगाते । 

👉दूसरा कारण अगर कहीं एक्सीडेंट वगैरह कर दें तो पहचान करने में भी मुश्किल होता है। 

इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए एआरटीओ सुरेश कुमार मौर्य को फोन करने पर उन्होंने बताया कि अभी हम अस्वस्थ चल रहे हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!