
मगरलोड/ सिंगपुर- सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर विकास खण्ड मगरलोड के सिंगपुर मे दिनांक 27.5.2025 को आयोजन किया गया। इसमें दक्षिण वनांचल के आठ पंचायतों को शामिल किया। सिंगपुर क्लस्टर में मांग व शिकायतो की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को संबंधित अधिकारियों द्वारा दिया गया। सिंगपुर क्लस्टर में कुल 4 हजार 757 आवेदन प्राप्त हुआ इसमें मांग सबंधी 4 हजार 702 शिकायत सबंधी 55 आवेदन पत्र है।
प्राप्त आवेदनो के निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। समाधान शिविर में मुख्य अतिथि विकास मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य आदिवासी परम्परा औषधि पादप बोर्ड सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुशासन तिहार जनता से सीधा संवाद करने का माध्यम है इसके जरिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है कि नहीं इसकी नब्ज टटोलने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद,बोर्डो के अध्यक्ष दूरस्थ अंचलों में जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू हो रहे हैं। विकास मरकाम ने उपस्थित जनसमूह के बीच में विभागवार शिकायतों व मांग पर अधिकारियों से फीडबैक लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने आदेश दिया।
ग्रामीणो द्वारा मेघा से दुगली ,मोहेरा मेन रोड पठार, मगरलोड पहुंच मार्ग एवं भडारवाड़ी सड़क के संबंध में शिकायत पर विकास मरकाम ने संबंधित अधिकारियों को स्पाट में जाकर निरीक्षण कर निराकरण करने कहा है। मुख्यतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें 6 को जाब कार्ड,5 को प्रधानमंत्री आवास चाबी,50 नग सब्जी बाड़ी के लिए बीज,13 हितग्राहियों बी वन , स्वामित्व कार्ड,5 राशनकार्ड,36 पेंशन,6 को श्रमिक कार्ड,47 लोगों का सिकलसेल,बीपी,शुगर, सर्दी, बुखार,व कमजोरी का स्वास्थ्य परीक्षण,4 हितग्राहियों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड,3 को धान बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टीकाराम कंवर,जनपद उपाध्यक्ष खिलेश साहू, मंडल अध्यक्ष मोहन साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कोमल यदु,जनपद सदस्य भवानी यादव,नारायण ध्रुव, हीरामन ध्रुव , रोहित यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय यदु एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण जन उपस्थित थे।
ब्यूरो चीफ
Vande bharat live tv news
Dhamtari CG.