
ङीङवाणा-कुचामन 19 मई
परबतसर :- जांगिड़ समाज द्वारा श्री विश्वकर्मा छात्रावास परबतसर का निर्माण किया जा रहा है, जिसका शिलान्यास का मुहूर्त 7 जून शनिवार को सुबह 11:15 बजे रखा गया है। नव निर्मित छात्रावास के शिलान्यास समारोह में पूर्व विधायक मान सिंह जी किनसरिया को मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया गया। इस दौरान लादुराम जी सीदड कार्यकरिणी प्रधान, श्री मदनलाल जी बूढल मंदिर अध्यक्ष, श्री नन्दलाल जी रोल्या तहसील अध्यक्ष, श्री कैलाश जी किंजा छात्रावास अध्यक्ष, श्री रामेश्वर जी बोदलिया पूर्व अध्यक्ष मंदिर परबतसर, श्री गोविंद जी पाखरोट, श्री पन्नालाल जी राजोतिया उप सरपंच, लक्ष्मण जी रोल्या, श्याम सुंदर जी निशान, गिरधारीलाल जी सलवाल, कैलाश जी पाखरोट, अभिषेक जी दायमा, मुकेश जी बोदलिया सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।