
महेवा
दीपेश गौतम वंदे भारत टीवी न्यूज़
मो 7065229897
जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ला के आदेशानुसार एवं जिला दिव्यागजन अधिकारी के निर्देशन में ब्लॉक सभागार महेवा में दिव्यांग जनों को जरूरी उपकरण प्रदान करने हेतु एक शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें ब्लॉक क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से सेकडो की संख्या में दिव्यांग मौजूद रहे ।
जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त डॉ विष्णु मल्होत्रा द्वारा शिविर में आए हुए दिव्यागजनो का परीक्षण भी किया गया तथा सहायक स्टाफ द्वारा प्रपत्रों को चेक करके जरूरत के अनुसार उपकरण प्रदान करने हेतु सूची हेतु तैयार की ।
वहीं शिविर का शुभारंभ करते हुए खंड विकास अधिकारी महेवा यदुवीर सिंह ने कहा कि सरकार दिव्यांग जनों के हित के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है दिव्याग्यजनों के लिए पेंशन ,आवास सहित जरूरी उपकरणों को भी प्रदान कर रही है तथा कृत्रिम अंग भी दिए जा रहे है ।
वहीं इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया ,सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण आशीष कुमार ,सहित दिव्यागजन अधिकारी रोहित शर्मा ,ओमप्रकाश सहित शिक्षा विभाग के भी लोग मौजूद रहे।