
विधानसभा में विधायक सदर मनीष आसिजा ने ली नगर विकास और वक्फ विभाग की महत्वपूर्ण बैठक
लखनऊ, 29 मई।
विधानसभा लखनऊ में आज फिरोजाबाद सदर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों की जाँच समिति के चेयरमैन तथा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री मनीष आसिजा द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।
यह बैठक नगर विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, एवं मुस्लिम वक्फ विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षा हेतु बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री आसिजा ने विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।
बैठक में उक्त विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक मनीष आसिजा ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों का लाभ आम जनता तक पहुंचे, इसके लिए विभागीय पारदर्शिता और ज़मीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं की गुणवत्ता और समयबद्धता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण और वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा एवं पारदर्शी प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए