
महेवा
थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत महेवा हाइवे पर निर्मल गार्डन के पास आगे अचानक रुके ऑटो को बचाने के प्रयास में ओवरलोड भूसे से भरी पिकअप इमरजेंसी ब्रेक लगाने से सड़क पर ही पलट गया जिसमें चालक मामूली रूप से घायल हो गया जिसे मौके पर पहुंचे एन एच कर्मियों ने सी एच सी महेवा पहुंचाया ।
प्राप्त विवरण के अनुसार इटावा की ओर से भूसा लादकर औरैया की ओर जा रही पिकअप महेवा कस्बा के सामने हाइवे पर निर्मल गार्डन के पास आगे जा रहे ऑटो को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक रामनरेश निवासी इटावा ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे पिकअप वही पलट गई व चालक मामूली रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंचे एन एच कर्मियों ने घायल चालक को सी एच सी पहुंचे व क्रेन द्वारा उल्टी पड़ी गाड़ी को सीधा कराया व यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया ।