Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशमनोरंजनमौसमलाइफस्टाइलशिक्षा

उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय छाताकुण्ड में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व संयोजिका का हुआ चयन*

केतार. उत्क्रमित +2उच्च विद्यालय छाताकुण्ड में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन शिव शंकर प्रसाद के अध्यक्षता मे किया गया.

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा केतार से उत्क्रमित +2उच्च विद्यालय छाताकुण्ड में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन शिव शंकर प्रसाद के अध्यक्षता मे किया गया.

मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित बिरेन्द्र राम,प्रेम कुमार गुप्ता वगैरह ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन प्रत्येक तीन साल के अंतराल पर होता है. 19 सदस्यीय विद्यालय प्रबंधन समिति में 12 सदस्य छात्र-छात्राओं के माता-पिता होते हैं, जबकि सरकारी नियमानुसार 7 अन्य सदस्य नामित होते हैं.

प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि विद्यालय व विद्यालय के बच्चों की सफलता की जिम्मेदारी हम सबकी है. विद्यालय को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है.

इसलिए इस ज्ञान के मंदिर में सभी अभिभावकों से अपील है कि वैसे लोगों का चयन करें, जिनका शिक्षा के क्षेत्र में विशेष लगाव हो.

पर्यवेक्षक की ओर से विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्य एवं दायित्व बताए जाने के उपरांत 19 सदस्य विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन हुआ, जिसमें अध्यक्ष के रूप में प्रभुनाथ राम एवं उपाध्यक्ष कविता देवी का तथा संयोजिका प्रमिला देवी का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जबकि सदस्य के रूप में सबसे पहले अरबिन्द कमलापुरी, प्रभुनाथ राम, सुशिला देवी, कविता देवी,पंकज प्रजापति,मनोज जयसवाल,रिकु देवी,सुमन देवी,सुनैना देवी,रामकिशुन सिहं,अजय सिहं,प्रमिला देवी का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारी हुई जिसमें अरबिन्द कमलापुरी, सोशीला देवी, प्रभुनाथ राम का नाम आया जिसमें अरबिन्द कमलापुरी को 1, शुशिला देवी को 1 व प्रभुनाथ राम को 10.समर्थन मिला जिससे प्रभुनाथ राम को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया एवं जनप्रतिनिधि के रूप में वार्ड सदस्य माया देवी व बाल संसद अंजली कुमारी का चयन किया गया.

वहीं नामित सदस्यों में से शिक्षक सैलेश कुमार, राजेशवर ठाकुर, अनुज कमलापुरी का चयन किया. मौके शिव शंकर प्रसाद, कमलेश यादव, धृष्टदुमन यादव, राजू कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अमलेश गुप्ता, रमेश राम सहित अन्य अभिभावक मौजूद थे.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!