A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अंडर-16 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल: देवरिया के सामने फीकी पड़ी गाजीपुर की टीम

गाजीपुर: स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे अंडर-16 अंतर जनपदीय क्रिकेट ट्रायल के अंतर्गत चौथा मुकाबला गाजीपुर और देवरिया के बीच खेला गया, जिसमें देवरिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गाजीपुर को बड़े अंतर से हरा दिया।
मैच की शुरुआत सुबह 7:40 बजे हुई, जो बारिश के कारण एक घंटे देर से प्रारंभ हुआ। गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया और पूरी टीम 118 रनों पर सिमट गई। गाजीपुर के सचिन और दिव्यांशु पांडेय ने गेंदबाज़ी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-4 विकेट झटके, वहीं देवरिया के आशीष चौहान ने भी 3 विकेट लिए।
जवाबी पारी में देवरिया की ओर से अनमोल कुमार (55 रन) और गुडनेश सहनी (51 रन) ने बेहतरीन पारियां खेलते हुए टीम को 242 रन तक पहुँचाया और मैच को अपने पक्ष में कर लिया।
मैदान पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर अखिलेश त्रिपाठी और विभोर दुबे समेत स्कोरर आशुतोष बाजपेयी भी मौजूद रहे।
अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि अगला और अंतिम ट्रायल मैच देवरिया और बलिया के बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर अपैक्स काउंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष शाश्वत सिंह, परफॉर्मेंस सेंटर के प्रमुख वैभव सिंह, एवं अन्य गणमान्य लोग एवं वालंटियर टीम भी मैदान में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए।
📰 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ | गाजीपुर से रिपोर्ट

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News District Hed Ghazipur
Back to top button
error: Content is protected !!