मऊगंज जिले के लोग नशे के दलदल में फंसे युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में गांजा/ शराब माफिया गिरोह एवं अबैध नशीली दवाओं की खुले आम बिक्री करने वाला गिरोह सक्रिय है स्थानीय प्रशासन मौन वरिष्ठ अधिकारी नशा विरोधी अभियान चलाकर अंकुश लगाने का पहल करेंगे क्या ? और दोषी अफसर के ऊपर भी कठोर आत्मक कार्रवाई होगी क्या? जिससे मऊगंज जिले के लोग चयन की सांस ले सकें और युवा पीढ़ी को नशे के दल दल से बचाया जा सके देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारी मऊगंज जिले के लोगों को न्याय दिलाने के लिए क्या ठोस कदम उठाते हैं