[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

दुद्धी में बारात गए युवक पर धारदार हथियार से हमला

हमलावरों ने किए कई वार, मारकर गड्ढे में फेंका, जिला अस्पताल रेफर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के विनोद मोड़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दिघुल गांव निवासी 21 वर्षीय युवक सरगम कुमार पर बारात के दौरान धारदार हथियार से कई बार किए गए और उसे मरा हुआ समझकर गड्ढे में फेंक दिया गया। फिलहाल युवक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

बारात में शामिल होने गया था युवक, देर रात नहीं लौटा

सरगम कुमार अपने गांव दिघुल से एक बारात में शामिल हो कर विनोद मोड़ गया था। बताया जा रहा है कि वहां किसी बात को लेकर घराती पक्ष के कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने सरगम पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने उसे मरा समझकर गांव के पास ही एक गड्ढे में फेंक दिया।

छोटे भाई ने दी थी घरवालों को सूचना

घटना की जानकारी तब हुई जब सरगम का छोटा भाई, जो उसी बारात में गया था, देर रात घर लौटा और परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन पूरी रात सरगम की तलाश में जुटे रहे। अगले दिन सुबह करीब 8 बजे गांव के पास स्थित एक गड्ढे में सरगम खून से लथपथ अचेत अवस्था में मिला।
हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर

परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया और सरगम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। युवक को एलएस एंबुलेंस से ईएमटी अनुज गुप्ता और पायलट धीरेन्द्र कुमार की देखरेख में जिला अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, युवक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में लगभग 20 से 25 टांके लगे हैं। उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

विवाद की वजह: शराब के नशे में छेड़छाड़

घटना के पीछे की वजह को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सरगम शराब के नशे में था और उसने बारात में किसी महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गया।

“टांगी से मारकर गड्ढे में फेंक दिया गया था” – बड़ा भाई

घायल युवक के बड़े भाई श्रवण कुमार ने बताया, “मेरे छोटे भाई को टांगी से बेरहमी से मारा गया और मरा हुआ समझकर गांव के ही एक गड्ढे में फेंक दिया गया।

यदि समय पर पता न चलता, तो शायद आज वह जिंदा न होता।फिलहाल अभी तक पीड़ित पक्ष के तरफ से दुद्धी कोतवाली में कोई तहरीर नहीं की दी गई है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!