
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 24 अगस्त 2025 जिले में हो रही 48 घंटे से भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त वही अनुसुइया आश्रम की बाउंड्री वॉल 50- 60 फीट जो बारिश के कारण रात्रि में गिर गई है मां नर्मदा की कृपा से कोई जनहानि नहीं हुई है
अनुसुइया आश्रम में मां नर्मदा जी का मंदिर है यह आश्रम देवरगांव रोड (दुर्गा धारा रोड )में पड़ता है आश्रम में अमरकंटक तीर्थयात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था रहती है आश्रम के महंत ने एक-एक रूपया जोड़कर आश्रम खड़ा किया है ।
[yop_poll id="10"]