
रामगढ़:ए किंग ऑफ फिटकोरिया की ओर से आयोजित एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। फाइनल मैच माही इलेवन पोड़ैयाहाट और जूनियर स्पोर्टिंग क्लब शंकरपुर के बीच खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए जूनियर स्पोर्टिंग क्लब शंकरपुर की टीम ने निर्धारित पाँच ओवर में 29 रन बनाए। जवाब में माही इलेवन पोड़ैयाहाट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मात्र 4 ओवर 4 गेंद में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से बिट्टू ने शानदार बल्लेबाजी कर जीत में अहम योगदान दिया।उधर, सेमीफाइनल में शंकरपुर टीम ने अपने बल्लेबाजों के दम पर जोरदार खेल दिखाया था। रत्नु और शिव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने केवल 4 ओवर में 72 रन जड़ दिए थे, जो पूरे टूर्नामेंट का आकर्षण बना।फाइनल मुकाबले के बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों को दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मानित किया।