
देवास । पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदशन मे थाना प्रभारी नाहर दरवाजा को लगातार बायपास पर हो रही कंटिग को रोकने हेतु निर्देशित किया गया था । दिनांक 23.08.25 को विश्वसनीय मुखबीर सूचना दी गई कि मक्सी तरफ से इंदौर तरफ भोपाल इंदौर बायपास होते हुए एक लाल रंग की आयसर जिसका क्रमांक MP 13 ZJ 2935 मे चोरी के सामान भरे होने की आशंका है जिसे घेराबंदी कर पकडा गया तो चोरी का माल बरामद हो सकता है । सूचना पर थाना प्रभारी नाहर दरवाजा द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया । टीम द्वारा उक्त वाहन की धरपकड हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा भोपाल इंदौर बायपास पर लाल रंग की आयसर जिसका क्रमांक MP 13 ZJ 2935 को रोकने का प्रयास करते आयशर वाहन में बैठे एक व्यक्ति ने पुलिस टीम को देखकर गेट खोलकर भागने का प्रयास किया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया । तलाशी करते उसके पास एक सिल्वर रंग की पिस्टल व 01 राउंड जिंदा मिला एवं दूसरे को गाडी मे उतारकर वाहन एवं वाहन में भरे माल के बारे मे पूछताछ करते माल चोरी का बायपास पर वाहनों में चढकर चोरी कर के लाना बताया । आरोपियों के विरूद्व थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रं 245/25 धारा 25 ,27 आर्म्स एक्ट एवं इस्तागासा कं 01/25 35(1)(E) ,106 BNSS – 2023 एवं 303(2) BNS – 2023 का पंजीबद्व कर जांच में लिया गया ।
*जप्तशुदा सामग्रीः*-एक सिल्वर रंग की देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस कीमती करीबन 15,000 रुपये एवं आईसर गाडी MP 13 ZJ 2935 कीमती 15 लाख रुपये,दवाईयाँ 19,65,000/रुपये,कपडे कीमती 1,75,800 रुपये,पिस्टल 15,000/- रुपये कुल मश्रुका 36,70,800/- रुपये का जप्त ।
*सराहनीय कार्य*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजू यादव,सउनि डीपी माछीवाल,सुमरत धुर्वे,प्रआर नितेश,यशवंत,धर्मराज,भगवान,आर नवदीप,विकास,धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।
*जप्त सुदा मश्रुका की जानकारी*
आर्टीकल (A) थेली में फिगाटो 300 दवाई के 12 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 478.50 रुपये कुल 57420 रुपये , सीडवीक के 108 बाक्स प्रत्येक बाक्स 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 160 रु. कुल 172800/रुपये , इजोली के 52 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 61.50 रु. कुल 31980/रुपये , सीडवीक डी के 36 पेकेट प्रत्येक पेकेट 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 62.50 रु. कुल 22500/रुपये , एक्टीन 48 V SR के 50 पेकेट प्रत्येक पेकेट 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 265 रु. कुल 132500/रुपये , डोलसट – एसपी के 10 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 90 रु. कुल 9000/रुपये , टु सीट पी 400 के 15 पेकेटे प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 460 रु. कुल 69000/रुपये ,
आर्टीकल (B) थैली में टुसीट पी 500 के 8 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 420 रु. कुल 33600/रुपये , रेस्टान प्लस के 96 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 189 रुपये कुल 181440/रुपये , रेक्लाट डीएसआर के 80 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 110 रु. कुल 88000/ रुपये ,
आर्टीकल (C) थैली में ट्रीपसन 10 के 78 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 40 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 27 रुपये कुल 84240/रुपये , इपीनाक 500 के 96 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 222 रुपये कुल 213120/रुपये , लोरामी – 2 के 36 पेकेटे प्रत्येक पेकेट में 30 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 32 रुपये कुल 34560/रुपये ,
आर्टीकल (D) थैली में नीयोडोल 50 के 105 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्टीप 160 रुपये कुल 168000/रुपये , कीवी 12 के 56 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 199 रुपये कुल 111440/ रुपये , टीसीट 500 के 04 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 420 रुपये कुल 16800/रुपये ,
आर्टीकल (E) थैली में फीगाटो -150 के 36 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्त्येक स्ट्रीप 297 रुपये कुल 106920/रुपये , एथवीक टीएच के 36 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 1च0 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 210 रुपये कुल 75600/ , कीडुल 20 टेब के 18 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 85 रुपये कुल 15300/रुपये , जोयलीफ्ट 12.5 के 42 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 132 रुपये कुल 55440/रुपये , जायलीफ्ट प्लस 12.5 के 30 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 140/रुपये 42000/रुपये ,
आर्टीकल (F) थैली में नुवेब्रो टेब के 32 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 340 रुपये कुल 108800/रुपये , परसीयन प्लस के 52 पेकेट प्रत्येक पेकेट में 20 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 45 रुपये कुल 46800/ रुपये , पबजी एनएम टेब के 40 पेकेटे प्रत्येक पेकेट में 10 स्ट्रीप प्रत्येक स्ट्रीप 210 रुपये कुल 84000/रुपये , कुल दवाईयाँ किमती 19,65000/रुपये
आर्टीकल (G) थैली में छोटे बच्चो के नये कपडे फर्स्ट क्राय कंपनी के 20 पेकेटे प्रत्येक पेकेट में एक जोडी कपडे किमती लगभग 350/रुपये कुल 7000/रुपये , काससेप्ट फेशन कंपनी के 20 बाक्स प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 400/ रुपये कुल 8000/रुपये ,
आर्टीकल (H) थैली में छोटे बच्चो के कपडे डे बाय डे कंपनी के 55 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 350/रुपये कुल किमती 19250/रुपये ,
आर्टीकल (I) थैली में छोटे बच्चो के कपडे टु कीड्स एवं ए ट्रेंडी कंपनी के 40 पेकेट प्रत्येक पेकेट 350/रुपये कुल किमती 14000/रुपये ,
अर्टीकल (J) थैली में छोटे बच्चो के कपडे मुडीज कंपनी के 60 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 300/रुपये कुल किमती 18000/रुपये ,
आर्टीकल (K) थैली में छोटे बच्चो के कपडे विको कीड्स वियर कंपनी के 42 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 350/रु. कुल किमती 14700/रुपये ,
आर्टीकल (L) थैली में छोटे बच्चो के कपडे ए कीड्स कंपनी के 10 पेकेट ओर, टु किड्स कंपनी के 22 पेकेट कुल 32 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 350/रु. कुल 11200/रुपये ,
आर्टीकल (M) थैली में छोटे बच्चो के कपडे विको कीड्स कंपनी के 47 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 350/रु. कुल किमती 16450/रुपये ,
आर्टीकल (N) थैली में छोटे बच्चो के कपडे पी कीड्स कंपनी के 34 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 300/रुपये कुल किमती 10200/रुपये ,
आर्टीकल (O) थैली में छोटे बच्चो के कपडे विको कंपनी के 48 बाक्स किमती लगभग 350/रुपये कुल किमती 16800/रुपये ,
आर्टीकल (P) थैली मैं छोटे बच्चो के कपडे डे बाय डे कंपनी के 30 पेकेटे व बी यु कंपनी के 07 पेकेट कुल 37 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती लगभग 300/ रु. कुल किमती 11100/रुपये ,
आर्टीकल (Q) थैली में छोटे बच्चो के कपडे पी कीड्स कंपनी के 33 पेकेट प्रत्येक पेकेट 300/रुपये कुल किमती 9900/रुपये ,
आर्टीकल (R) थैली में छोटे बच्चो के कपडे डे बाय डे जुनीयर कंपनी के 55 पेकेट प्रत्येक पेकेट किमती 350/रु. कुल किमती 19250/रुपये कुल कपडे मशरुका किमती 175800/रुपये पाए ।