
रांची: लोकप्रिय समाचार पत्र द्वारा रांची स्टेशन रोड स्थित होटल बी.एन.आर.चाणक्य में आयोजित *झारखंड के गौरव* सम्मान समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण,खेल कुद, समाजसेवा,उद्योग एवं सोशल मीडिया के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने पर अकाउंट सोल्युशन एंड सर्विसज एवं फिंडोर वेल्थ एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड के सी.ई.ओ.एवं छात्र क्लब ग्रुप के वरीय संरक्षक लायन सुजीत कुमार को सम्मानित किया गया है।यह सम्मान उन्हें झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,मधु कोड़ा,चंपई सोरेन,झारखंड सरकार के वर्तमान मंत्री राधा कृष्ण किशोर, सुदिव्य कुमार सोनू,समाचार पत्र के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर प्रदान किया गया।लायन सुजीत कुमार को सम्मानित किए जाने पर छात्र क्लब ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता मे खुशियां मनाई गई साथ ही उपरोक्त माननीय के प्रति आभार प्रकट एवं सुजीत कुमार जी को क्लब की ओर से हार्दिक बधाई दी गई।
शिव किशोर शर्मा
Mob:6207862869